स्कूल बस में चढ़े बाहरी लड़के, छात्रों के साथ जमकर की मारपीट, वीडियो वायरल - स्कूल बस में छात्रों के साथ मारपीट
झांसी के मोंठ कोतवाली क्षेत्र में एक स्कूल बस में छात्रों के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जानकारी के मुताबिक, चिरगांव के एक स्कूल की बस जोकि मोंऊ कस्बा में छात्रों को छोड़ने आई थी, उसी बस को कस्बे के सावित्री चौराहे पर कुछ बाहरी लड़कों ने रोक लिया और उसमें घुसकर स्कूल के छात्रों के साथ मारपीट करने लगे. इस दौरान किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वायरल वीडियो में दबंग युवक लात-घूसों और बेल्ट से छात्रों की पिटाई करते हुए नजर आ रहे हैं. बताया यह भी जा रहा है कि इसी स्कूल बस में बैठे एक छात्र ने बाहरी लड़कों को बुलाया था. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST