मऊ पहुंची ओपी राजभर की सावधान यात्रा, कही ये बड़ी बात - sawdhan yatra OP Rajbhar
सुहलदेव समाज पार्टी के मुखिया ओमप्रकाश राजभर मंगलवार को अपनी सावधान यात्रा को लेकर मऊ के घोसी विधानसभा क्षेत्र के लाखीपुर गांव पहुचे. यहां पर कार्यकताओ में काफी उत्साह देखने को मिला. ओम प्रकाश राजभर ने इस यात्रा के माध्यम से शक्ति प्रदर्शन भी किया. कुछ दिन पहले सैकड़ो कार्यकताओं ने पार्टी से नाराज हो कर पार्टी छोड़ी थी और यहां पोस्टर बाजी भी की था. ओपी राजभर के गांव में आना मना है का पोस्टर लगाया गया था. जिसके बाद अपनी यात्रा लेकर ओपी राजभर इस गांव पहुंचे और मीडिया से बात करते हुए कहा कि लाखीपुर गांव में जो भी कार्यकर्ता आया है, वह अपना पैसा लगाकर आया है क्योंकि बेरोजगारी, एक समान शिक्षा के लिए, घरेलू बिजली माफ करने के लिए, शराब बंदी के लिए जो बीस साल से लड़ाई लड़ी जा रही है. यह लड़ाई सभी को मिलकर लड़ना है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:29 PM IST