फिरोजाबाद में तीन दिन बाद खुले मां कामाख्या मंदिर के कपाट - असम में मां कामाख्या मंदिर
फिरोजाबाद जनपद में मां कामाख्या का मंदिर शुक्रवार को तीन दिन बाद खुला. मंदिर में बड़ी तादाद में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. मंदिर में हर साल तीन दिवसीय अंबुबाची महोत्सव मनाया जाता है. इस महोत्सव के दौरान 3 दिन मंदिर के पट बंद रहते हैं. माता की एक झलक पाने के लिए न केवल उत्तर प्रदेश बल्कि, अन्य राज्यों के भी श्रद्धालु यहां आते हैं. असम के गुवाहाटी मंदिर के बाद फिरोजाबाद के जसराना में यह माता कामख्या की दूसरी शक्तिपीठ है. इस मंदिर में माता के विग्रह की स्थापना 1984 में हुयी थी. इस मंदिर में साल 1985 से हर साल अंबुबाची महोत्सव मनाया जाता है. यह महोत्सव 22 से 25 जून तक मनाया जाता है. मान्यता है कि इन तीन दिनों में माता कामाख्या रजस्वला होती हैं, इसलिए मंदिर के कपाट 22 जून को तीन दिन के लिए बंद कर दिया गये थे. कुछ सौभाग्यशाली महिलाएं मातारानी को श्वेत वस्त्र पहनाकर मंदिर के कपट बंद करती हैं. इसके बाद 25 जून को कपाट खोले जाते है. मातारानी का श्रंगार किया जाता हैं. मातारानी के विग्रह की एक झलक पाने के लिए भक्तजन लालायत रहते है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:24 PM IST