नवनिर्वाचित एमएलसी बोले-सोच ईमानदार काम दमदार के नारे के आधार पर करेंगे कार्य - मेरठ- गाजियाबाद सीट से भाजपा जीती
उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनाव (MLC Election 2022) में मेरठ- गाजियाबाद सीट से बीजेपी के धर्मेंद्र भारद्वाज विजयी घोषित हुए हैं. एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि ये जीत बीजेपी के प्रत्येक कार्यकर्ताओं की है. धर्मेंद्र भारद्वाज ने कहा कि जब वो पहले चुनाव लड़े थे तब उन्हें कोई अनुभव नहीं था. धर्मेंद्र ने कहा कि बड़ी संख्या में इस चुनाव में मुस्लिम जनप्रतिनिधियों के वोट उन्हें मिल है. उन्होंने कहा कि जो भी विकास के लिए निधि उन्हें मिलेगी और इसके अलावा वो जो भी प्रयास कर पाएंगे उसे चारों जिलों में समान रूप से विकास कार्यों में लगाएंगे.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST