नए साल पर शुरुआत के साथ युवाओं ने लिया संकल्प, कही ये बात - कोरोना वायरस के नए वैरिएंट
लखनऊ : नए साल का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. युवा न्यू ईयर (New year 2023) का जश्न मनाने को बेताब हैं. 2022 को अलविदा कह कर दुनिया 2023 से नए साल की शुरुआत करेगी. नए साल को लेकर लोगों ने अभी से रेजोल्यूशन भी बनाने शुरू कर दिए हैं. युवा वर्ग स्वामी विवेकानंद के क्यूट 'उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक मंजिल मिल न जाए' को फॉलो कर रहा है. ईटीवी भारत से लखनऊ की जनता ने बात करते हुए कहा कि साल 2022 जैसा भी गया कुल मिलाकर ठीक गया. साल 2020 और साल 2021 की तुलना में अच्छा गया. पिछले दो-तीन वर्षों में रोजगार को लेकर सरकार का काम अच्छा नहीं रहा. बेरोजगारी बढ़ती जा रही है. पिछले कुछ वर्षों से नौकरी नहीं आई हैं, जो वैकेंसी आ रही हैं वह क्लियर नहीं हो रही हैं. इस दौरान युवाओं ने बातचीत के दौरान कहा कि साल 2023 में सरकार से उम्मीद है कि जो भी वैकेंसी आए वह क्लियर हो युवाओं को रोजगार मिले. इसके अलावा कोरोना वायरस के नए वैरिएंट से बचाव के लिए तैयार रहें, ताकि यह वायरस फैलने न पाए. साल 2023 का स्वागत भी करना है. इसी के साथ कोविड के नए वैरिएंट से बचने के लिए सावधान भी रहना है. युवाओं ने कहा कि खुद से यह संकल्प लिया है कि कभी मुश्किलों से हारना नहीं हैं. निरंतर प्रगति करना है. देश व समाज के हित में काम करना है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:37 PM IST