बिजनौर में महापंचायत: नरेश टिकैत बोले- किसानों से बिजली वसूली के नाम पर हो रहा अत्याचार - BKU National President Naresh Tikait
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत मंगलवार को बिजनौर के जीतपुर खर्क गांव में एक महापंचायत को संबोधित करने के लिए पहुंचे. इस महापंचायत के अंतर्गत 'किसान सम्मान बचाओ' रैली का आयोजन किया गया. इस आयोजन में नरेश टिकैत ने बिजली विभाग द्वारा किसानों पर किए जा रहे शोषण को लेकर बताया कि विभागों द्वारा जबरन किसानों से बिजली वसूली के नाम पर अत्याचार किया जा रहा है. साथ ही वे लगातार बिजली के बिल को भी चुका रहे हैं. इसके बावजूद बिजली कर्मचारी और अधिकारी गांव में रात के अंधेरे में जाकर किसानों की बिजली काट कर उन्हें परेशान कर रहे हैं. जिसे किसी भी कीमत पर भारतीय किसान यूनियन के किसान बर्दाश्त नहीं करेंगे.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:24 PM IST