उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

Etv Bharat

ETV Bharat / videos

नमो कबड्डी प्रतियोगिता: महापौर ने खेली जमकर कबड्डी, खिलाड़ियों के छुड़ा दिए छक्के - कानपुर में नमो कबड्डी प्रतियोगिता

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 10, 2023, 5:30 PM IST

कानपुर:कानपुर साउथ में भाजपा किसान मोर्चा ने रविवार को किदवई नगर में नमो कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया. इसमें शामिल होने के लिए कानपुर की महापौर प्रमिला पांडे और किदवई नगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक महेश त्रिवेदी पहुंचे थे. दोनों मेहमानों ने कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. कार्यक्रम के दौरान महापौर प्रमिला पांडे ने कबड्डी खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की. साथ ही महिला कबड्डी खिलाड़ियों के साथ उन्होंने मैदान में दो-दो हाथ भी किया. इस दौरान महापौर प्रमिला पांडे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खेलो इंडिया कार्यक्रम के कारण युवाओं में खेल-कूद के प्रति जागरूकता बढ़ी है और इसका सकारात्मक परिणाम एशियन गेम्स 2023 में देखने को मिला. वहीं, भारत के खिलाड़ियों ने 100 से अधिक मेडल जीतकर इतिहास रच दिया. महापौर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के इसी विजन को आगे बढ़ाने के लिए जिला स्तर पर कबड्डी प्रतियोगिता आयोजन करने का कार्यक्रम बनाया गया है, ताकि ग्रामीण इलाकों के युवाओं को भी इसका हिस्सा बनाया जा सके. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details