योगी मोदी की फोटो कचरे में डाल कर ले जा रहा था नगर निगम कर्मचारी, वीडियो वायरल - मोदी योगी की कचरे में फोटो
मथुरा: एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें नगर निगम मथुरा वृंदावन कर्मचारी अपने कूड़े की ढकेल में मुख्यमंत्री योगी और पीएम मोदी सहित पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की फोटो डालकर कचरे में डालने के लिए ले जा रहा है. वहीं, मथुरा दर्शन करने आए राजस्थान के अलवर जिले के श्रद्धालुओं ने जैसे ही कचरे में मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के फोटो को देखा तो उन्होंने हंगामा कर दिया और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वहीं, श्रद्धालु फोटो धोकर अपने साथ राजस्थान ले गए. इस दौरान वीडियो में श्रद्धालु कहते हुए नजर आ रहे हैं कि वह इन फोटो को ले जाकर राजस्थान में अपने कार्यालय पर लगाएंगे.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:24 PM IST