सांसद हेमा मालिनी ने स्कूल के बच्चों का किया दुलार, वितरित कीं पाठ्य सामग्री - MP Hema Malini in Mathura
मथुरा:सांसद एवं प्रसिद्ध अभिनेत्री हेमा मालिनी शुक्रवार को मथुरा पहुंची. यहां वृंदावन पहुंचकर गोपालगढ़ स्थित एक प्राथमिक विद्यालय के 100 से अधिक बच्चों को प्रॉमिसिंग इंडिया संस्था के सहयोग से बैग, किताबे, पेंसिल, वाटर बोतल जैसी जरूरतमंद चीजें बच्चों को वितरित की. इस दौरान स्कूली बच्चे काफी खुश नजर आए. सांसद ने कहा कि यह संस्था गरीब घर के बच्चों की मदद कर रही है. उन्होंने कहा कि बच्चों को रोज स्कूल जाकर पढ़ाई करनी चाहिए. पहले बच्चों का स्कूल जाने का मन नहीं करता था. लेकिन, आज स्कूलों को इतना अच्छा बनाया गया है कि बच्चों को स्कूल आने में मजा आता है. उन्होंने कहा कि आजकल बच्चों के लिए बहुत से साधन हैं. इसके साथ ही सांसद ने प्रॉमिसिंग इंडिया संस्था को धन्यवाद भी दिया.