Watch Video : मीराबाई की जयंती पर सांसद हेमामालिनी ने दी प्रस्तुति, पीएम मोदी भी रहे मौजूद, देखें वीडियो - हेमामालिनी मीराबाई कार्यक्रम प्रस्तुति
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Nov 23, 2023, 8:33 PM IST
|Updated : Nov 23, 2023, 10:22 PM IST
मथुरा :जिले में ब्रज रज उत्सव चल रहा है. गुरुवार को मीराबाई की जयंती पर खास कार्यक्रम था. पीएम मोदी, सीएम योगी, दोनों डिप्टी सीएम समेत राज्यपाल भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बने. जयंती पर खास तरह का डाक टिकट और सिक्का भी जारी किया गया. वहीं अभिनेत्री और सांसद हेमामालिनी ने मीराबाई के जीवन पर आधारित कार्यक्रम की प्रस्तुति दी. शहर के रेलवे ग्राउंड में आयोजित इस कार्यक्रम को देखने के लिए काफी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी. कार्यक्रम से पूर्व हेमामालिनी ने मीराबाई मंदिर में दर्शन-पूजन किए. बता दें कि सांसद मीराबाई की कृष्ण भक्ति से काफी प्रभावित हैं. उन्होंने महान संत मीराबाई के जीवन पर आधारित कार्यक्रम तैयार किया है. सांसद के कार्यक्रम से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने मौजूदा परिवेश में मीराबाई की प्रासंगिकता पर जोर दिया. मीराबाई को महान समाज सुधारक भी बताया. इसके बाद पीएम की मौजूदगी में सांसद ने कार्यक्रम पेश किए.