उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

अखिलेश यादव ने गीत से सपा पर साधा निशाना.

ETV Bharat / videos

जनसभा में सांसद 'निरहुआ' ने गाया- चाहे चाचा आवे चाहे चाची, पूरा इटावा आजमगढ़ में नाची - सांसद निरहुआ ने सपा पर साधा निशाना

By

Published : Jun 22, 2023, 8:02 PM IST

आजमगढ़ :जिले के करतालपुर में आयोजित डिप्टी सीएम की जनसभा में सांसद दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' ने केंद्र सरकार की नौ साल की उपलब्धियों का बखान किया. इसके बाद उन्होंने अपने चर्चित गीत 'निरहुआ सटल रहे' की कुछ लाइनों में सपा और उनके कुनबे को जोड़कर अखिलेश यादव पर निशाना साधा. कहा कि 'चाहे चाचा आवे चाहे चाची, पूरा इटावा आजमगढ़ में नाची, आर होई चाहे पार होई फैसला अटल रहे, अखिलेश हुए फरार निरहुआ डटल रहे'. समाजवादी पार्टी के राष्टीय महासचिव के आजमगढ़ से चुनाव लड़ने की अटकलों के बीच सांसद ने अपनी गायकी से कटाक्ष किया. इशारा साफ था कि लोकसभा चुनाव में आजमगढ़ से सपा कुनबे का कोई भी नेता चुनाव मैदान में उतरे, उन पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. जनता फिर से भाजपा की सरकार बनाने जा रही है. बता दें कि बुधवार को भी मीडिया से बातचीत में सांसद ने सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव पर जुबानी हमला करते हुए उन्हें छुटभैया नेता बताया था. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details