लखीमपुर खीरी में चलती ऑडी कार में लगी आग, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान
लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में एक डॉक्टर की चलती ऑडी कार में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते पूरी कार जलकर राख हो गई. घटना देर रात लखीमपुर-सीतापुर रोड पर हुई. शहर के प्रसिद्ध डॉक्टर संजय तोमर ने अपनी ऑडी कार को सर्विसिंग के लिए लखनऊ भेजा था. डॉ. संजय तोमर का ड्राइवर कार की सर्विसिंग कराकर लौट रहा था. तभी लखीमपुर खीरी-सीतापुर रोड पर चलती गाड़ी में अचानक धुआं निकलने लगा. ड्राइवर को बात समझ में नहीं आई वह कार से नीचे उतर आया. तभी कार ने अचानक आग पकड़ ली. कार धू-धू कर जलने लगी. इस पर ड्राइवर ने संजय तोमर को फोन किया. ऑडी कार काफी महंगी होती है और इसमें सुरक्षा के तमाम फीचर्स भी होते हैं. लेकिन, चलती ऑडी कार में आग लगने से तमाम सवाल पैदा हो रहे हैं. ड्राइवर का कहना है कि चलती गाड़ी में अचानक धुआं उठा और उसके बाद वह धू-धू कर जलने लगी. फायर ब्रिगेड की टीम ने बाद में पहुंचकर किसी तरह आग पर काबू पाया लेकिन तब तक कार पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी.