भारत हस्तशिल्प महोत्सव में आए एक हजार से अधिक व्यापारी, लगाए गए ये स्टाॅल - आशियाना स्थित कांशीराम स्मृति उपवन
लखनऊ : राजधानी के आशियाना स्थित कांशीराम स्मृति उपवन में इन दिनों भारत हस्तशिल्प महोत्सव का आयोजन हो रहा है. इस मेले की शुरूआत 30 नंवबर को हुई थी और यह 15 दिनों तक रहेगा. भारत हस्तशिल्प महोत्सव में 1,000 दुकानें लगाई गईं हैं. इनमें चित्रकूट, लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, उत्तराखंड, राजस्थान, कश्मीर के कारोबारियों ने स्टाॅल लगाए हैं. भारत हस्तशिल्प महोत्सव (India Handicraft Festival) में देश के अलग-अलग स्थानों से आने वाले दुकानदार अपने राज्य अथवा शहर की खास वस्तुएं बिक्री करने के लिए लाए हैं. महोत्सव की खास बात यह है कि यहां देश के दूर-दराज क्षेत्रों से आए कारीगर और उनके द्वारा बनाई गईं वस्तुएं देखने को मिलेंगी. भारत हस्तशिल्प मेले में देश के विभिन्न स्थानों से आए कारीगर अपने-अपने राज्य व शहर की प्रसिद्ध मिठाईयां व पकवान भी बना रहे हैं. देखिए खास रिपोर्ट...
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST