Taj Mahal में बंदर की अजब गजब हरकत, VIDEO देखकर छूट जाएगी हंसी - Monkey closing fountain
आगराः ताज महल में बंदरों की अजग-गजब हरकतों वाला एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो को देखकर हर कोई अपनी हंसी नहीं रोक पा रहा है. ताजमहल में रॉयल गेट (Royal Gate in Taj Mahal) से ताजमहल के चमेली फर्श तक फव्वारे लगे हैं. वीडियो में सेंट्रल टैंक के पास फव्वारे फव्वारे का पानी बंद करने के लिए बंदर लगातार कोशिश कर रहा. कभी बंदर फव्वारे के ऊपर बैठ जाता है, तो कभी उसे अपने हाथों से ढक लेता है. लेकिन उसकी समझ में ये नहीं आ रहा था कि आखिर पानी को किस तरह बंद किया जाए. बंदर की इस शरारत को देखकर पर्यटक भी अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:27 PM IST