एमएलसी सुरेंद्र चौधरी बोले, माफिया या तो जेल में रहेंगे या एनकाउंटर में मारे जाएंगे - यूपी में एनकाउंटर
प्रयागराज: संगम नगरी प्रयागराज में सोरांव के भाजपा एमएलसी सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि माफिया या तो जेल में रहेंगे या मारे जाएंगे. गुरुवार को यूपी STF ने मेरठ के गैंगस्टर अनिल दुजाना को एनकाउंटर में मार गिराया. वह नोएडा के बादलपुर थाना क्षेत्र के दुजाना गांव का रहने वाला था. 3 साल से अयोध्या जेल में बंद होने के बाद कुछ समय पहले ही जमानत पर छूटा था. जिसके बाद वह फरार हो गया. एमएलसी ने कहा कि प्रदेश में लगभग हजारों छोटे माफियाओं का और 185 बड़े माफियाओं का एनकांउटर हो चुका है. इस लोकतंत्र में सभी लोग अच्छे ढंग से जीवन यापन करने के लिए स्वतंत्र हैं. अगर कोई माफिया, माफिया गिरी करता है तो या तो जेल के अंदर होगा या एनकाउंटर में मारा जाएगा. योगी जो कहते हैं, वह करते हैं. एक हाथ में माला और एक हाथ में भाला होना चाहिए.