डीएम पर भड़के अपना दल के विधायक, मनाने में जुटे सांसद, देखें वीडियो - जिलाधिकारी संजीव रंजन पर आरोप
सिद्धार्थनगर माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कॉलेज सभागार में शुक्रवार को प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान सरकारी कार्यक्रम में न बुलाने पर विधायक विनय वर्मा भड़क गए और जिलाधिकारी संजीव रंजन पर उनकी शिकायतों एवं जायज मांगों की अनदेखी करने का आरोप लगाने लगे. उन्होंने अधिकारियों पर विधायक का प्रोटोकाल नहीं मानने का आरोप लगाया. इस बीच नाराज विधायक को मनाने के लिए सांसद को आगे आना पड़ा. कार्यक्रम में सांसद जगदंबिका पाल बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:28 PM IST