डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पर बरसीं विधायक पल्लवी पटेल, कहा उन्हें हराना बन रहा परेशानी का सबब - मंत्री आशीष पटेल
लखनऊ : अपना दल के संस्थापक सोनेलाल पटेल की जयंती न मना पाने का गम उनकी बेटी पल्लवी पटेल को है. इसको लेकर अपना दल (कमेरावादी) की विधायक पल्लवी पटेल का गुस्सा भी साफ झलक रहा है. विधायक पल्लवी पटेल ने सोनेलाल पटेल की जयंती कार्यक्रम के लिए अनुमति मांगी थी. अनुमति न मिलने को लेकर पल्लवी ने अपनी बहन और केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल, उनके पति व उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री आशीष पटेल के साथ ही प्रदेश सरकार पर भी जमकर निशाना साधा. "ईटीवी भारत" से एक्सक्लूसिव बातचीत में पल्लवी पटेल ने कहा कि सिराथू विधानसभा सीट से डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को हराना उनके उनके परिवार के लिए परेशानी का सबब बन रहा है. उन्होंने अनुमति नहीं मिलने की वजह मुख्यमंत्री से जानने का भी प्रयास किया है. पेश है अपना दल (कमेरावादी) की विधायक पल्लवी पटेल से एक्सक्लूसिव बातचीत.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:24 PM IST