लखनऊ:कपड़ा व्यवसायी की गोली मारकर हत्या, बदमाश फरार - लखनऊ की ताजा खबर
लखनऊ के ठाकुरगंज इलाके में सोमवार देर रात को दो बदमाशों ने कपड़ा व्यवसायी महेंद्र मौर्या की गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए. पुलिस के मुताबिक, रेकी करने के बाद युवक की हत्या की गई है. घायल को आनन-फानन में ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल पुलिस हत्यारों की तलाश में जुटी हुई है. डीसीपी पश्चिम एस. चिन्नपा ने बताया कि सोमवार देर रात दो अज्ञात बदमाशों ने महेंद्र मौर्या नाम के व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी है. हत्यारों की तलाश के लिए टीम गठित की गई है. जल्द ही पुलिस उसे गिरफ्तार कर लेगी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST