महिला से दिनदहाड़े बदमाशों ने घर में घुसकर की लूट, घटना CCTV में कैद - Loot in Jafri Mohalla
फर्रुखाबाद में घर में घुसकर महिला से दिनदहाड़े लूट की घटना सामने आई दी है. घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. एसपी अशोक कुमार मीणा के अनुसार कोतवाली फतेहगढ़ के जाफरी मोहल्ला निवासी बबलू कनोजिया वन विभाग में बाबू हैं. मंगलवार उनके घर पर दो अज्ञात बदमाश आये और उन्होंने घर का दरवाजा खटखटाया. घर पर अकेली गीता देवी ने दरवाजा खोला तो बदमाशों ने कहा कि आपका गिफ्ट आया है. इसके बाद मकान के अंदर का दरवाजा बंद करके गीता देवी से पानी पिलाने की बात कही. जैसे ही गीता देवी पानी लेने के लिए मुड़ी बदमाशों ने हाथापाई कर गले में पहने हुई करीब 50 हज़ार कीमत की सोने की चेन लूट ली. एसपी अशोक कुमार मीणा ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की. घटना का खुलासा के लिए टीमें गठित कर दी गई है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST