VIRAL VIDEO : चलती बाइक पर कट्टा रखकर दिखाया भौकाल, पुलिस ने दबोचा - सुलतानपुर में बाइक स्टंट
सुलतानपुरःसुलतानपुर में पढ़ने-लिखने की उम्र में चलती बाइक पर अवैध तमंचा रखकर स्टंट करना युवक को भारी पड़ गया. युवक ने वीडियो को व्हाट्सएप स्टेट्स पर लगाया. वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने आरोपी युवक को पकड़कर पूछताछ शुरू कर दी है. मामला मोतिगरपुर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. यहां बाइक सवार युवक दोस्त के साथ एक्सप्रेसवे पर स्टंंट कर रहा था. उसने बाइक के आगे अवैध तमंचा रख रखा था. फिलहाल पुलिस दोनों को पकड़कर पूछताछ कर रही है. ऐसे अपराधों को रोकने के लिए जागरूकता अभियान भी पुलिस की तरफ से चलाए जा रहे हैं, ताकि युवा असलह के प्रदर्शन की तरफ प्रेरित न हों. वह अपने शिक्षा के क्रम को आगे बढ़ाते हुए समाज के विकास में अहम भूमिका निभाएं.