उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / videos

मंत्री नितिन अग्रवाल ने अखिलेश यादव पर कसा तंज, बोले-सपा सरकार में शराब माफिया को मिलता था संरक्षण - नितिन अग्रवाल ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना

By

Published : Jul 27, 2022, 8:35 AM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST

आगरा: आबकारी राज्यमंत्री नितिन अग्रवाल ने मंगलवार को आगरा-अलीगढ़ मंडल के अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की. इस दौरान उन्होंने विपक्षियों पर जमकर निशाना साधा. राज्यमंत्री नितिन अग्रवाल ने दोनों मंडलों के अधिकारियों को शराब माफिया पर कड़ी कार्रवाई और आबकारी नीति का पारदर्शिता से किर्यान्वन करने के आदेश दिए. मंत्री नितिन अग्रवाल मीडिया से भी मुखातिब हुए. उन्होंने आबकारी विभाग में संसाधनों की कमी के सवाल पर कहा कि आबकारी और गृह विभाग मिलकर शराब माफिया पर कार्रवाई करते हैं. पुरानी सरकारों में आबकारी विभाग में संसाधनों की जानबूझ कर कमी रखी जाती थी और शराब माफिया को संरक्षण मिलता था. लेकिन, योगी सरकार आबकारी विभाग को जल्द आधुनिक करने पर जोर दे रही है. आबकारी राज्यमंत्री ने शिवपाल यादव और ओम प्रकाश राजभर को लेकर समाजवादी पार्टी की ओर से जारी किए गए पत्र को लेकर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सपा से जुड़ने वाले हर संगठन को लगातार बेइज्जत किया जा रहा है. पत्र जारी करके अपने करीबियों को सपा प्रमुख अखिलेश यादव नीचा दिखाने का काम कर रहे हैं. भाजपा सरकार ने ओपी राजभर को सुरक्षा मुहैया कराई है. ओपी राजभर को भी समझ आ गया है कि कौन उनका हितेषी है और कौन उनका विरोधी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details