उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

पीएम गति शक्ति

ETV Bharat / videos

2047 के लक्ष्य को पूरा करने में पीएम गति शक्ति बनेगी मजबूत कड़ी, बिजनेस में होगा सुधार - उद्योग मंत्रालय की विशेष सचिव

By

Published : Apr 12, 2023, 5:11 PM IST

वाराणसीः साल 2047 तक भारत को विकसित देश के रूप में कैसे स्थापित किया जाए, उसको लेकर के धर्म नगरी काशी में मंथन शुरू हुआ है. यह मंथन प्रधानमंत्री गति शक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान के तहत हुआ, जहां उत्तर प्रदेश, हरियाणा, झारखंड, बिहार, उड़ीसा और पश्चिम बंगाल के अलग-अलग विभाग के अधिकारियों ने अपने अपने विचारों को साझा किया. इस कार्यक्रम में मल्टीमॉडल कनेक्टिविटी को कैसे बेहतर बनाया जाए और किस तरीके से पूर्वी भारत में उद्योग व्यापार, पर्यटन को बढ़ावा मिले, इस पर चर्चा की गई है. ईटीवी भारत की टीम ने उद्योग मंत्रालय की विशेष सचिव लॉजिस्टिक सुमिता डाबरा से खास बातचीत की. बातचीत में उन्होंने बताया कि, यह एक ऐसा मास्टर प्लान है, जिसमें जीआईएस डेटा लेयर का एक मैपिंग हुआ है. इसमें 1300 से ज्यादा लेयर हैं, जिसमें प्राकृतिक संसाधन, सामाजिक इंफ्रास्ट्रक्चर व अन्य सेक्टर शामिल हैं. इस पोर्टल पर ये सभी लेयर आपस मे बातचीत करती हैं, मंथन करती है. यह मंथन मल्टीमॉडल कनेक्टिविटी को और बेहतर बनाता है. उन्होंने बताया कि इस मास्टर प्लान के तहत किस तरीके से मल्टीमॉडल कनेक्टिविटी को बेहतर बना करके इकॉनमिको और अच्छा करना है. उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर यह सम्मेलन भविष्य में बेहद कारगर साबित होने वाला है. इस योजना से इज ऑफ लिविंग के साथ-साथ इज ऑफ डूइंग बिजनेस में सुधार होगा और मल्टीलॉजिक कनेक्टिविटी को भी प्रोत्साहन मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details