मुश्किलों में टूटकर पूनम चौधरी ने खुद को संभाला, बन गईं PCS, देखिए खास इंटरव्यू - became principal after passing PCS
मेरठ की पूनम चौधरी की कामयाबी को आप भी सलाम करेंगे. उन्होंने मुश्किल समय में भी हार नहीं मानी और अब पीसीएस की परीक्षा में सफलता हासिल की है. पूनम चौधरी पीसीएस की परीक्षा पास कर प्राचार्य बन गई हैं. कंकरखेड़ा के श्रद्धापुरी फेस-2 निवासी सिंगल मदर पूनम चौधरी ने तमाम मुश्किलों को पीछे छोड़ते हुए पीसीएस की परीक्षा में सफलता प्राप्त की है. पूनम जीआईसी में प्राचार्य बनी हैं. पूनम चौधरी वर्तमान में बुलंदशहर के जीआईसी इंटर कॉलेज में शिक्षिका हैं. पूनम ने सभी बाधाओं को पार कर मिसाल पेश की है, जो लोग कई बार जिंदगी में आए उतार-चढ़ाव में फंसकर अपने लक्ष्य से पीछे हट जाते हैं. ईटीवी भारत ने पूनम चौधरी से की खास बातचीत..
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:29 PM IST