Watch: मेरठ साबुन फैक्ट्री में दोबारा हुए विस्फोट का वीडियो आया सामने, देखकर दंग रह जाएंगे आप - मकान में हुए विस्फोट
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Oct 18, 2023, 10:12 PM IST
मेरठ: जिले के लोहियानगर थाना क्षेत्र में एक मकान के अंदर चल रही साबुन की फैक्ट्री में हुए विस्फोट में पांच लोगों की जान चली गई. इस हादसे में 6 से ज्यादा लोग घायल हो गए. पुलिस प्रशासन अभी तक सभी मृतकों की शिनाख्त नहीं कर पाया है. हालांकि, अफसरों का दावा है कि प्रयास जारी है. वहीं, विस्फोट का एक वीडियो सामने आया है. 10 सेकेंड के इस विस्फोट में देखा जा सकता है कि एक तेज धमाका होता है और वहां भगदड़ मच जाती है. यह धमाका उस वक्त का है, जब पुलिस और प्रशासन वहां जमींदोंज बिल्डिंग के मलबे को जेसीबी की मदद से हटा रहे थे. इस विस्फोट का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता.