'BJP कार्यकर्ताओं का थाने में आना मना है...' मेरठ में विवादित पोस्टर से मचा हड़कंप - meerut bjp workers
मेरठ जिले में शुक्रवार को अजीब नजारा देखने को मिला. जब लोगों ने मेडिकल थाने की दीवार पर बड़ा सा बैनर लटका देखा. बैनर पर लिखा था, 'भाजपा (BJP) कार्यकर्ताओं का थाने में आना मना है. गौरतलब है कि इस बैनर पर थाना प्रभारी संत शरण सिंह का नाम लिखा हुआ था. थाने पर टंगे इस बैनर को ट्वीट कर एसपी नेता अखिलेश यादव ने प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधने की कोशिश की. जानकारी के मुताबिक मेडिकल थाने पर टंगा बैनर और किसी ने नहीं बल्कि खुद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने लगवाया था. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने इंस्पेक्टर संत शरण सिंह के खिलाफ नारेबाजी भी की और उनका थाने से तबादला करने की मांग उठाई. मेरठ के एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि एक प्रॉपर्टी खाली कराने के लिए कुछ अराजक तत्व पुलिस पर दबाव बना रहे थे और सत्ताधारी पार्टी का नाम लेकर अपने हिसाब से काम करने का निर्देश दे रहे थे. जब थाने की पुलिस ने उनकी नहीं सुनी तो दबाव बनाने के लिए उन्होंने ये विवादित बैनर थाने की दीवार पर टंगवा दिया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:23 PM IST