मुजफ्फरनगर में अवैध कॉलोनियों पर चला MDA का बुलडोजर - Notice issued to illegal colonies
मुजफ्फरनगर जनपद के एमडीए विभाग ने गुरुवार को शहर के बाईपास पर बनाई जा रही अवैध कॉलोनियों पर बड़ी कार्यवाही करते हुए 10 कॉलोनियों को ध्वस्त कर दिया. एमडीए सचिव आदित्य प्रजापति ने बताया कि रामपुर तिराहा स्थित यह 70 से 80 बीघा जमीन है. इस पर तीन साइट चल रही हैं. इसकी कीमत करीब 50 करोड़ है. सभी अवैध कॉलोनी बिना नक्शे और लेआउट के बनाए जा रहे थे. इन सभी अवैध कॉलोनियों को नोटिस जारी किया गया था, लेकिन इनकी ओर से कोई जवाब प्राधिकरण में दाखिल नहीं किया गया. गुरुवार को इन कॉलोनियों के खिलाफ प्राधिकरण प्रवर्तन दल और तहसीलदार सदर की उपस्थिति में धवस्तीकरण की कार्रवाई की जा रही है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST