अलीगढ़ नगर निगम के खिलाफ पार्षद हुए लामबंद, बढ़ा हाउस टैक्स वापस लेने की मांग
अलीगढ़ जनपद में नगर निगम द्वारा हाउस टैक्स बढ़ाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. पहले महापौर ने विरोध किया था, अब सभी पार्षदों ने बुधवार को ब्लू स्टार होटल में बैठक की और नगर निगम के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. पार्षदों ने कहा कि कुछ लोगों का हाउस टैक्स इतना आ रहा है कि वह अपना मकान बेच कर भी हाउस टैक्स अदा नहीं कर सकते हैं. जनता के साथ धोखा नहीं होने दिया जाएगा. पार्षदों ने कहा कि हाउस टैक्स कम करने के लिए नगर निगम अधिकारियों को एक पत्र भी लिखा गया है. नगर निगम अधिकारियों ने बढ़ा हाउस टैक्स वापस नहीं लिया, तो शहर के पार्षदों के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:24 PM IST