कल्बे जवाद ने सतीश चंद्र मिश्र पर लगाये गंभीर आरोप, देखिये Video - कल्बे जवाद ने सतीश चंद्र मिश्र
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में वक्फ संपत्तियों पर अवैध कब्जे का सिलसिला जारी है. शिया धर्मगुरु और इमाम ए जुमा मौलाना कल्बे जवाद ने शुक्रवार को एक प्रेस कान्फ्रेस बुलाकर बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता सतीश चंद्र मिश्र पर गंभीर आरोप लगाए. मौलाना कल्बे जवाद ने कहा कि सतीश चंद्र मिश्र द्वारा बसपा सरकार में शाहदरा की मस्जिद की ज़मीन पर कब्ज़ा किया गया था, जिस पर आज भी बची हुई जमीन पर प्रशासन के साथ मिलीभगत कर कब्ज़ा करने की कोशिश हो रही है. शिया धर्मगुरु ने सोमवार को जिलाधिकारी के आवास पर कूच करने की बात कही. मौलाना ने कहा कि इस प्रकरण की CBI जांच की भी वह मांग करेंगे.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:28 PM IST