होली पर मथुरा में पुलिस की दबंगई का वीडियो वायरल, देखें कैसे सड़क पर युवकों को पीट रही - UP Police
मथुरा: कान्हा की नगरी मथुरा में होली के त्योहार पर पुलिस की दबंगई देखने को मिली. पुलिस की दबंगई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में होली खेल रहे एक युवक को पुलिसकर्मी बेरहमी से पीटते हुए नजर आ रहे हैं. वायरल वीडियो जनपद मथुरा के जैंत थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि युवक आपस में होली खेल रहे थे, उसी दौरान किसी बात को लेकर एक युवक की पुलिस कर्मियों से कहासुनी हो गई. इसके बाद पुलिस कर्मियों ने युवक की जमकर पिटाई कर दी. पुलिसकर्मी युवक को खींचते हुए अपने साथ ले गए और उसकी पुलिक के डंडे से पिटाई की. इसके साथ ही उसे लातों से भी मार और कई थप्पड़ भी जड़े. खुलेआम सड़क पर चल रही पुलिस की दबंगई का पास में ही मौजूद किसी शख्स ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. बता दें कि अभी कुछ दिन पूर्व ही वृंदावन थाना क्षेत्र का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें बैरिकेडिंग से मोटरसाइकिल निकालने को लेकर हुई कहासुनी में पुलिसकर्मियों द्वारा दो युवकों की जमकर पिटाई की गई थी.