मथुरा में खूनी संघर्ष का वीडियो हुआ वायरल, देखकर कांप जाएगी रूह - मथुरा में दो पक्षों में बवाल
मथुरा के मांट थाना क्षेत्र के बेगमपुर गांव में मंगलवार सुबह दो पक्ष में हुई कहासुनी खूना संघर्ष में बदल गई. इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इसमें करीब 6 से अधिक लोग घायल हो गए. इसमें महिलाए भी शामिल हैं. वहीं, घटना के बाद दोनों पक्षों के लोग मांट थाने पहुंचे और तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की. दोनों पक्षों की मारपीट का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों की ओर से कई लोगों को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि एक पक्ष की महिला के विरुद्ध अपशब्द बोले जाने को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हुई थी. इसके बाद दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और एक-दूसरे पर जमकर लाठी-डंडे और पथराव किया. इस मारपीट में गंभीर रूप से घायलों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:27 PM IST