उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

करवाचौथ पर पूरा दिन बाजार रहा गुलजा

ETV Bharat / videos

करवाचौथ पर पूरा दिन बाजार रहा गुलजार, ब्यूटी पार्लर में सजने-सवरने और खरीदारी कीं सुहागनें

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 31, 2023, 11:06 PM IST

फर्रुखाबाद:यूपी में  पति-पत्नी के मजबूत रिश्ते, प्यार और विश्वास के प्रतीक का पर्व करवा चौथ एक नवंबर को मनाया जाएगा. इसे लेकर महिलाओं में जहां उत्साह है, वहीं बाजारों में चहल-पहल भी है. साड़ी, श्रृंगार की दुकानों पर भीड़ बढ़ गई है. महिलाएं जमकर सोलह श्रृंगार के सामान खरीदने में जुटी हुई हैं. वहीं, हाथों में मेंहदी भी रचा रही हैं. करवा चौथ में महिलाओं ने मिट्टी का करवा व ढक्कन, पानी का लोटा, कुमकुम, रोली, महावर, सिदुर, कंघा, बिदी, चुनरी, चूड़ी, बिछुआ, गौरी बनाने के लिए पीली मिट्टी, छलनी आदि की जमकर खरीददारी की. बाजार में देर सायं तक कुछ महिलाएं अपने पति तो कुछ सखी सहेलियां व परिवार की सदस्यों के साथ ब्यूटी पार्लर पर पहुंचकर हाथों पर मेहंदी रचाने के लिए जुटी रहीं. सजने-संवरने के लिए कामकाजी महिला से घरेलू महिलाएं तक पीछे नहीं रहीं. हर कोई पारंपरिक त्योहार को अच्छे से मनाना चाहता है. इसी के लिए महिलाएं पार्लरों की तरफ रूख करना शुरू कर दी हैं. ब्यूटी पार्लर संचालिका कोमल मिश्रा ने बताया कि महिलाओं को लिए करवाचौथ के लिए विशेष आफर पैकेज शुरू किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details