एक्टर राजीव खंडेलवाल के साथ वेब सीरीज में दिखेंगी एक्ट्रेस स्मिता गोंडकर, जानिए क्या कहा - फिल्म रिलीज
लखनऊ : मराठी एवं हिंदी फिल्म अभिनेत्री स्मिता गोंडकर (actress Smita Gondkar in Lucknow) बुधवार को लखनऊ पहुंचीं. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि जल्द ही दर्शकों को लव पोयम देखने को मिलेगी. इस वेब सीरीज में मैं राजीव खंडेलवाल के ऑपोजिट रोल प्ले कर रही हूं, हालांकि आने वाले प्रोजेक्ट में मेरी चार फिल्में तैयार हैं. एक फिल्म रिलीज हो चुकी है. उन्होंने कहा कि मराठी से हिंदी फिल्म में काम करना थोड़ा चुनौतीपूर्ण रहा, हालांकि मेरे बहुत सारे दोस्त लखनऊ में रहते हैं. उनसे मैंने हिंदी सीखी. जब मैं उनके साथ रहती थी तो पूरी बातचीत हमारी हिंदी में होती थी तो धीरे-धीरे इसी तरह से मैंने हिंदी सीखी और अब ठीक-ठाक हिंदी बोल लेती हूं. बता दें कि स्मिता गोंडकर एक अभिनेत्री हैं, जिन्हें मिस्टर एंड मिसेज अनवांटेड (2016), डिटेक्टिव करण (2003) और विजय दीनानाथ चौहान (2009) के लिए जाना जाता है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:32 PM IST