उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / videos

Leaders In UP : भाजपा की राजनीति के साथ नेताओं के कई दूसरे भी हैं 'किरदार', देखें स्पेशल रिपोर्ट

By

Published : Jan 31, 2023, 11:05 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:39 PM IST

लखनऊ : रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के पुत्र नीरज सिंह राष्ट्रीय स्तर के बैडमिंटन खिलाड़ी हैं. वन मंत्री अरुण सक्सेना एमबीबीएस डॉक्टर हैं. वैसे ही गोरखपुर के राज्य सभा सांसद राधामोहन अग्रवाल भी एमबीबीएस डॉक्टर हैं. निरहुआ फ़िल्म अभिनेता हैं औऱ राजनीति के साथ अपने बाकी कामों को भी जारी रख रहे हैं. इसी तरह से हेमा मालिनी और रवि किशन को भी नहीं भूला जा सकता. देवरिया से भाजपा विधायक शलभ मणि त्रिपाठी कभी बड़े पत्रकार थे. ऐसे ही समाजवादी पार्टी कांग्रेस और और बहुजन समाज पार्टी में भी वकीलों और चिकित्सकों की बड़ी संख्या है. 

सीएम योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट में वन मंत्री अरुण सक्सेना बरेली के बड़े डॉक्टरों में शामिल हैं. उनका कहना है कि 'उन्होंने अपने पेशे के साथ न्याय करते हुए राजनीति शुरू की. जिसका लाभ उनको लगातार मिल रहा है. चिकित्सक के तौर पर उनकी सेवा वोटों में बदली है.' हाल ही में भारतीय जनता पार्टी के नेता नीरज सिंह जो कि केंद्र के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के पुत्र हैं, उन्होंने जानकारी दी थी कि 'आप सभी को बताते हुए अत्यंत प्रसन्नता एवं उत्साहित हूं कि मैं कल (ALL INDIA MASTERS RANKING BADMINTON TOURNAMENT 2023 UDAIPUR) डबल कैटेगरी में अपने प्रदेश #UttarPradesh का प्रतिनिधित्व करने जा रहा हूं. ये मेरा प्रथम नेशनल स्तर का गेम है.' इस प्रतियोगिता में नीरज सिंह को अच्छी सफलता भी मिली है. भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में निरहुआ और रवि किशन सबसे ऊंचे पायदान पर हैं. निरहुआ आजमगढ़ से और रवि किशन गोरखपुर से सांसद हैं. अपने जमाने की मशहूर अभिनेत्री हेमा मालिनी मथुरा से सांसद हैं और वह मानती हैं कि उनको फिल्म अभिनेत्री के तौर पर राजनीति में बहुत कामयाबी मिल रही है. इसी तरह से डॉक्टर महेश शर्मा केंद्र में सांसद हैं और नोएडा से बड़े चिकित्सक हैं. लखनऊ उत्तर क्षेत्र के विधायक डॉ नीरज बोरा भी बड़े डॉक्टर हैं और सेवा अस्पताल के मालिक हैं.

सपा औऱ कांग्रेस में भी कई ऐसे ही चेहरे :समाजवादी पार्टी में बीआरडी ऑक्सीजन कांड के बाद चर्चा में आए डॉ कफील खान ने अपनी जगह बना ली है. डॉ कफील ने जेल से छूटने के बाद समाजवादी पार्टी को ज्वाइन किया. उन्होंने एमएलसी का चुनाव भी सपा से लड़ा था. इसी तरह से फिल्म अभिनेत्री नगमा कांग्रेस का हिस्सा रही हैं. उन्होंने मेरठ से चुनाव लड़ा था. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने कांग्रेस से चुनाव लड़ा था. वह प्रयागराज में 2014 में लोकसभा के प्रत्याशी थे.

Last Updated : Feb 3, 2023, 8:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details