उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / videos

सहारनपुर सिद्धपीठ मां शाकुंभरी देवी परिसर में लगने वाले मेले की सुरक्षा का जायजा लेने पहुंचे मंडलायुक्त व डीआईजी - Mandalayukta and DIG

By

Published : Sep 24, 2022, 10:47 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:28 PM IST

सहारनपुर जनपद में सिद्धपीठ मां शाकुंभरी देवी मंदिर परिसर में शारदीय नवरात्र पर लाखों श्रद्धालु माता के दर्शन करने पहुंचते हैं. जिला प्रशासन श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह अलर्ट मूड पर है. इस दौरान लगने वाले मेले की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर शनिवार को मंडलायुक्त लोकेश एम एवं डीआईजी सुधीर कुमार जायजा लेने पहुंचे. उन्होंने अपने अधीनस्थों से कहा कि पार्किंग स्थल, दुकानों तथा सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने के लिए स्थान चिन्हित करने के निर्देश दिए. इसके अलावा सीसीटीवी कैमरे कहां कहां लगाएं जाने हैं, और कितने कैमरे लगाए जाएंगे शाम तक उनकी लिस्ट उपलब्ध कराए जाने का निर्देश दिया. इस दौरान उनके साथ में जिलाधिकारी अखिलेश सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. विपिन ताडा, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रणता ऐश्वर्या, तहसीलदार प्रकाश सिंह, बेहट व मिर्जापुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक तथा जिला पंचायत के अधिकारी भी मौजूद रहे.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details