VIDEO: रात के अंधेरे में टॉवर पर चढ़ा युवक, जानिए क्या थी डिमांड - कन्नौज में टॉवर पर चढ़ा युवक
कन्नौज जनपद के गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र (Gursahaiganj Kotwali area) के गांधीनगर मोहल्ला निवासी नूर आलम पुत्र मेंहदी हसन को कोई काम न मिलने की वजह से काफी समय से आर्थिक तंगी से जूझ रहा है. आर्थिक तंगी से परेशान युवक गुरुवार की रात मोबाइल टॉवर पर चढ़कर काम दिलाए जाने की मांग करने लगा. टॉवर पर चढ़ने की भनक लगते ही मौके पर लोगों की भीड़ लग गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों की मदद से युवक को नीचे उतारा. ग्रामीणों के मुताबिक करीब डेढ़ साल पहले पूर्व प्रधान हारून अहमद ने युवक पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया था. जिसमें पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. जिससे वह काफी परेशान चल रहा था. युवक ने बताया कि उसकी मांग बस इतनी है कि उसको काम दिया जाए. जिससे अपना परिवार पाल सके.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST