मथुरा में युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
मथुरा के बलदेव थाना क्षेत्र के अंतर्गत दवददुआ गांव के रहने वाले 20 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गई है. परिजनों ने बताया कि युवक सुबह दौड़ के लिए घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा. इसके बाद उसकी खोजबीन शुरू की गई, लेकिन युवक का कोई पता नहीं चल सका. बाद में पुलिस की सूचना पर मामले की जानकारी हुई. परिजनों का आरोप है कि पुरानी रंजिश में युवक की हत्या की गई है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:23 PM IST