Maagh Snaan 2023: मौनी अमावस्या पर संगम तट पर भोर से स्नान और दान, देखिए ये खास Video
प्रयागराज: मौनी अमावस्या के मौके पर संगम तट पर भोर से ही भक्त आस्था की डुबकी लगाने पहुंच गए. माघ मेला 2023 के इस तीसरे स्नान पर बड़ी तादाद में श्रद्दालु संगम स्नान को पहुंच रहे हैं. स्नान और दान का सिलसिला जारी है. भक्तों की सुरक्षा के लिए पुलिस ने विशेष इंतजाम किए हैं. माघ मेले में जगह-जगह भंडारों के आयोजन हो रहे हैं. वहीं, सरकार की ओर से हेलीकॉप्टर से भक्तों के ऊपर पुष्प वर्षा की जा रही है. शनिचरी अमावस्या होने के कारण भक्त दान-पुण्य भी कर रहे हैं. मेला क्षेत्र की सीसीटीवी और ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है. वहीं, प्रयागराज के माघ मेले में कई सामाजिक संगठनों की ओर से भी कैंप लगाए गए हैं. इन कैंपों में भक्तों के लिए खानपान और चिकित्सा आदि की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. माघ मेले में बड़ी संख्या में साधु और संत भी स्नान को पहुंचे हैं. भक्त संतों के दर्शन कर उनसे आशीर्वाद ले रहे हैं. चलिए देखते हैं माघ मेले के कुछ वीडियो फुटेज.