Lucknow University ने मांगी एक्स्ट्रा फीस, धरने पर बैठे हॉस्टल के छात्र - लखनऊ विश्वविद्यालय ने मांगी एक्स्ट्रा फीस
लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन की लापरवाही का खामियाजा छात्रों को भुगतना पड़ रहा है. विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से सेमेस्टर परीक्षा कराने में देरी की गई है. ऐसे में अब हॉस्टल में रहकर पढ़ने वाले छात्रों से एक्स्ट्रा फीस भी मांगी जा रही है. इसके विरोध में हबीबुल्ला, महमूदाबाद और लाल बहादुर शास्त्री छात्रावास के छात्र सोमवार को धरने पर बैठ गए. छात्रों की तरफ से अधिष्ठाता छात्र कल्याण के कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया गया. छात्रों की शिकायत है कि परीक्षा में देरी विश्वविद्यालय प्रशासन के कारण हुई है. ऐसे में उनसे अतिरिक्त शुल्क क्यों वसूला जा रहा है. छात्रों का कहना है कि यदि उनसे अधिक शुल्क लिया गया तो वे इसके विरोध में भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगे.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST