उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / videos

Watch : नशे में धुत सिपाही ने राहगीर पर तान दी रिवाल्वर, एसपी से की गई निलंबन की संतुत्ति - नशे में धुत सिपाही का निलंबन

By

Published : Aug 3, 2023, 7:25 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश पुलिस के एक पुलिसकर्मी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में पुलिसकर्मी नशे में धुत नजर आ रहा है. पहले वहअपनी बाइक से टक्कर मारता है और फिर सामने वाले पर रिवॉल्वर तानकर उसे जान से मारने की धमकी देता है. पूरा घटनाक्रम वहां मौजूद एक शख्स अपने कैमरे में कैद कर लेता है. वायरल वीडियो की जांच एसीपी काकोरी अनूप सिंह को सौंपी गई है.


एसीपी के मुताबिक पारा के डॉक्टर खेड़ा स्थित सोनियानगर निवासी बलवंत सिंह तोमर उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही है. वह गोंडा में तैनात है. बुधवार को वह घर आया था. इधर, उन्नाव के औरास का रहने वाला विजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ गोविंद राजाजीपुरम में किसी काम से आया था. रात में घर लौटते वक्त राजाजीपुरम से सूर्य नगर क्रॉसिंग के पास पुलिस कर्मी बलवंत सिंह तोमर ने विजेंद्र के पैर में बाइक से जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर लगने के बाद विजेंद्र ने जब विरोध किया तो पुलिसकर्मी ने गाली देनी शुरू कर दी. आरोप है कि पुलिसकर्मी बलवंत सिंह तोमर ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर निकाली और राहगीर पर तान दी और मारने की धमकी देने लगा. बलवंत सिंह तोमर उसे मारने के लिए आगे दौड़ा, लेकिन राहगीर ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई. जितेंद्र की लिखित शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. 


मामले में एडीसीपी पश्चिम चिरंजीव नाथ सिन्हा का कहना है कि सिपाही गोंडा में तैनात है. सोनियानगर में परिवार रहता है. शुरुआती पड़ताल में सामने आया कि वह अवकाश पर आया है. पिस्तौल सरकारी है या निजी इसकी जांच की जा रही है. वीडियो में दिख रहा सिपाही बलवंत सिंह तोमर गोंडा में एक पुलिस चौकी पर तैनात है जो नशे में बताया जा रहा है. उसके निलंबन की संतुत्ति गोंडा एसपी से की गई है. जांच एसीपी काकोरी अनूप सिंह को सौंपी गई है. रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई होगी.



यह भी पढ़ें : ज्ञानवापी परिसर का कल से शुरू होगा ASI सर्वे, हाईकोर्ट के आदेश के बाद अधिकारियों ने लिया फैसला

ABOUT THE AUTHOR

...view details