Watch Video : महिला आरक्षी का रोते हुए वीडियो वायरल, एसीपी और इंस्पेक्टर के लिए कही यह बात
लखनऊ : राजधानी लखनऊ में तैनात एक महिला सिपाही का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिस महिला का यह वीडियो बताया जा रहा है वह एलआईयू में तैनात है. वीडियो सामने आने के बाद लखनऊ पुलिस कमिश्नर एसबी शिरोडकर ने एडीसीपी सेंट्रल मनीषा सिंह को मामले की जांच सौंपी है. एडीसीपी सेंट्रल मनीषा का कहना है कि महिला का वीडियो सामने आने के बाद जांच मिली है. कार्रवाई की जा रही है.
एलआईयू में तैनात महिला आरक्षी का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वह एलआईयू में ही तैनात एसीपी व इंस्पेक्टर पर गंभीर आरोप लगा रही है. वीडियो वायरल करते हुए महिला आरक्षी ने कहा है कि पहले वह फील्ड में नौकरी करती थी. अब उसे ऑफिस में तैनात किया गया है. जहां पर उसे कोई काम नहीं दिया गया है. सुबह 10 से शाम को 5 बजे तक उसे ऑफिस में बिठाए रखा जाता है. इस दौरान उसे कोई काम भी नहीं दिया जाता. जिसके चलते वह मानसिक रूप से परेशान है.
वीडियो में महिला आरक्षी ने बताया कि एसीपी साहब से जब वह छुट्टी मांगने जाती है तो उसकी एप्लीकेशन फेंक दी जाती है. बच्चे की देखभाल के लिए वह छुट्टी लेने के लिए एसीपी साहब के पास गई थी, लेकिन उन्होंने एप्लीकेशन फेंक दी और छुट्टी नहीं दी. महिला आरक्षी ने यह भी आरोप लगाए हैं कि इंस्पेक्टर द्वारा ऑफिस में उसको लेकर कमेंट किए जाते हैं. जिसको लेकर जब वह एसीपी से शिकायत करती है तो भी उसकी सुनवाई नहीं होती है. अब वह इस माहौल से वह तंग आ चुकी है. जिसके चलते वह आत्महत्या कर सकती है. महिला सिपाही के अनुसार वह दो बार कमिश्नर से मिलने उनके कार्यालय पहुंची, लेकिन उसे मिलने नहीं दिया गया. जिसके चलते मजबूरी में उसने यह वीडियो बनाया है.
यह भी पढ़ें : MP के बाद अब UP में पेशाब कांड, आदिवासी युवक के कान में की पेशाब, वीडियो वायरल