Lucknow Crime News : पुलिस पर फायरिंग करने वाले तीन गिरफ्तार, बदमाशों के हाथ में बना है AK47 का टैटू
लखनऊ : राजधानी लखनऊ की सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है. जिनके ऊपर दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं. तीनों शातिर लुटेरों के हाथ पर एके-47 का टैटू है. एक साथ तीनों एक ही कॉलेज में पड़े हुए थे और लखनऊ में किराए पर रहकर लूट करते थे. आरोपियों ने कुछ समय पहले लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में एक लूट की वारदात को भी अंजाम दिया था.
डीसीपी साउथ राहुल राज ने बताया कि लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट के सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र के अलकनंदा चौराहे के पास बीते 23 फरवरी को आरोपियों ने शिवम त्रिपाठी नाम के एक युवक पर फायरिंग करते हुए उसका मोबाइल फोन लूट लिया था. सुशांत गोल्फ सिटी थाने के सिपाही अमरपाल ने एक आरोपी अभिनव सिंह को दौड़ाकर पकड़ लिया था, लेकिन दो आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए थे. इस मामले में शिवम त्रिपाठी ने सुशांत गोल्फ सिटी थाने में मुकदमा दर्ज कराया था. सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस और सर्विलांस टीम लगातार आरोपियों की तलाश कर रही थी.
बीती देर रात पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ बदमाश ईकाना स्टेडियम के पास झाड़ियों में छुपे हुए हैं. पुलिस ने घेराबंदी शुरू की तो आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. हालांकि सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने खुद को सुरक्षित रखते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों की तलाशी के दौरान एक देशी पिस्टल, एक देशी तमंचा, शिवम त्रिपाठी का लूटा हुआ मोबाइल व पांच अन्य मोबाइल फोन के साथ एक वाईफाई राउटर भी बरामद हुआ है. आरोपी लूटे हुए मोबाइल में सिम कार्ड न डालकर वाईफाई से मोबाइल में इंटरनेट एक्सेस कर व्हाट्सएप कॉल से एक-दूसरे से संपर्क करते थे. जिससे पुलिस आरोपियों की लोकेशन ट्रेस न कर सके. गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपी जौनपुर जिले के रहने वाले हैं और लखनऊ में किराए का रूम लेकर अलग-अलग रहते थे.
आरोपियों ने जौनपुर जिले के एक ही कॉलेज से पढ़ाई की थी. 21 साल की उम्र में ही तीनों बदमाश शातिर लुटेरे बन गए. गिरफ्तार किए गए आरोपी शशांक सिंह के खिलाफ 17 मुकदमे, जयेश पाल के खिलाफ 9 और गुडलक तिवारी के खिलाफ 11 मुकदमे लखनऊ और जौनपुर जिले में दर्ज हैं. आरोपियों ने न सिर्फ मोबाइल लूटे, बल्कि कई सराफा व्यवसायियों को भी निशाना बनाया. लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी शहर छोड़ देते थे. तीनों आरोपियों के हांथ में AK-47 का निशान बना हुआ है. पुलिस को आशंका है कि आरोपी किसी बड़े गिरोह के सक्रिय सदस्य भी हो सकते हैं. डीसीपी साउथ राहुल राज ने गिरफ्तार करने वाली टीम को 20 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है.