उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / videos

LUCKNOW CRIME NEWS : गोमती नदी में बोरी में मिली वृद्ध की लाश, नहीं हो सकी शिनाख्त - LUCKNOW NEWS

By

Published : Feb 28, 2023, 9:05 PM IST

लखनऊ : दुबग्गा में मंगलवार दोपहर बाद गोमती नदी किनारे दो बोरियां मिलीं. एक बोरी में लाश थी और दूसरी बोरी में ईंट पत्थर भरे थे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पुलिस के मुताबिक शव की उम्र लगभग 55 से 60 वर्ष होगी. शव की शिनाख्त के लिए पुलिस सोशल मीडिया के सहारे आस पड़ोस के थानों में शव मिलने की सूचना भेज दी गई है. पोस्टमार्टम के बाद ही मौत की वजह स्प्ष्ट हो सकेगी.


लखनऊ के दुबग्गा थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगलवार को गोमती नदी किनारे चरवाहों को शव दिखाई दिया. शव नदी के किनारे पड़ा था. चरवाहों ने इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी. इसके बाद गांव के ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. शव की शिनाख्त के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया जा रहा है. पुलिस ने पड़ोस के अन्य थानों पर अज्ञात लाश के बाबत सूचना दे दी है. 

पुलिस इंस्पेक्टर दुबग्गा सुखवीर सिंह भदौरिया के मुताबिक दोपहर बाद नदी किनारे बोरी में शव मिलने की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंची पुलिस को नदी किनारे दो बोरियां मिली थीं. एक बोरी में लाश थी और दूसरी बोरी में ईंट पत्थर भरे हुए थे. शव को जब बोरी से बाहर निकाला गया तो शव कफन से लिपटा हुआ था और हाथ पर कलावा बंधा हुआ था. ऐसा प्रतीत हो रहा है कि पुरानी प्रथा के अनुसार शव को नदी में प्रवाहित किया गया है. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह साफ हो सकेगी.

यह भी पढ़ें : Sisodia and Jain Resign: मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन ने मंत्री पद से दिया इस्तीफा, अभी नहीं होगा कैबिनेट का विस्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details