Lucknow Building Collapse : हेल्प-हेल्प की पुकार सुनकर मुझे बचाने सबसे पहले पहुंचे सुरक्षाकर्मी, इस तरह से बचाई जान - अलाया अपार्टमेंट दुर्घटना
लखनऊ : हजरतगंज स्थित अलाया अपार्टमेंट में फंसे लोगों को निकालने में एनडीआरएएफ, एसडीआरएएफ, पुलिस, सेना के जवानों की कोशिशों की हर तरफ तारीफ हो रही है. हालांकि बिल्डिंग के मलबे से निकाली गईं दो महिलाओं (सास-बहू) की इलाज के दौरान मौत हो गई थी. वहीं सबसे पहले सुरक्षाकर्मियों ने जिस महिला रूबी को निकाला उसने ईटीवी भारत से आपबीती साझा की. अस्पताल में भर्ती रूबी फिलहाल अपने को सुरक्षित और ठीक महसूस कर रही हैं. रूबी पेशे से एक इवेंट ऑर्गेनाइजर हैं. रूबी अलाया अपार्टमेंट में रेंट पर रहती थीं. कुछ दिन पहले ही वह अपनी मम्मी को अयोध्या (गृह आवास) छोड़ कर आई थीं. रूबी ने बताया कि जिस वक्त यह हादसा हुआ उस समय फ्लैट पर कोई भी नहीं था. इसी दौरान अचानकर झटके से पांच मंजिला इमारत ढहने लगी. घटना के समय वह अपने बेड के बगल में खड़ी थीं और पानी पीने के लिए गिलास उठा रही थीं. अचानक से बिल्डिंग ढहने से वह तीसरी मंजिल से सीधे जमीन पर आ गिरीं और मलबे में दब गईं. राहत बचाव कार्य के लिए पहुंचे सुरक्षाकर्मियों ने मेरी आवाज सबसे पहले मुझे निकाला. मेरे अगल बगल मलबे में दबे और फंसे लोग भी चीख चिल्ला रहे थे. सुरक्षाकर्मी एक एक कर सभी के पास पहुंचने की कोशिश कर रहे थे.