घायल महिला केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह मिलने की लगाती रही गुहार, सुरक्षा कर्मियों ने मिलने नहीं दिया - Mati Headquarters Grounds Kanpur Dehat
कानपुर देहातःयूपी के अकबरपुर लोकसभा क्षेत्र के माती मुख्यालय के मैदान में सोमवार को केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह पहुंचे. इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. केंद्रीय ऊर्जा मंत्री ने मोदी सरकार के 9 वर्ष पूरे होने पर विकास कार्यों की जमकर तारीफ की. साथ ही लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल भी फूंक दिया. उन्होंने कहा कि आज भारत विश्व की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवथा वाला देश है. मोदी सरकार में हर गरीबों को घर और स्वास्थ्य के लिए आयुष्मान कार्ड देने का काम किया है. वहीं, दूसरी ओर जनसभा के पास दो रोती महिलाओं ने न्याय की गुहार लगाई. लेकिन सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें मंत्री से नहीं मिलने दिया. महिलाओं ने बताया कि दंबगों द्वारा उन्हें मारा पीटा गया. मामला दर्ज होने के बाद भी पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है.