कानपुर में छठ में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए हर घाट पर एलओसी - लाइन ऑफ कण्ट्रोल
आस्था के महापर्व पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए कानपुर पुलिस ने हर घाट पर लाइन ऑफ कण्ट्रोल की व्यवस्था करेगी. संयुक्त पुलिस आयुक्त का दावा है की लोग छठ मैया की पूजा पूरे उमंग और उल्लास के साथ कर सकेंगे. न तो जाम का झंझट होगा, न किसी दूसरी तरह की परेशानी. घाटों के किनारे पुलिस कर्मी ड्रोन लेकर भी मौजूद रहेंगे. संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने कहा की यह पर्व तीन दिनों तक रहता है. घाटों के आसपास लोग पटाखे ना फोड़ें. इसके लिए छठ समिति के पदाधिकारीयों को आगाह कर दिया गया है. छठ पर्व की शुरुआत से पहले शहर के अरमापुर, पनकी, गंगा बैराज, सरसैयाघाट समेत अन्य क्षेत्रों के घाट सज गए. महापौर प्रमिला पांडेय व नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जी एन ने तैयारियों को परखा.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:30 PM IST