आजमगढ़ में एक्सीडेंट का लाइव वीडियो, देखकर आप रह जाएंगे हैरान - live video of accident
आजमगढ़: देवगांव कोतवाली के लालगंज में एक दिल दहलाने वाला हादसा सामने आया है जिसमें सामने से आ रही स्कूटी को स्कार्पियो ने अपनी चपेट में ले लिया और उसको कई मीटर तक घसीटते हुए ले गई. घटना में स्कूटी सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसको वाराणसी रेफर किया गया है. घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई. घटना 3 दिन पुरानी है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. लेकिन किसी ने अभी तक मामले में तहरीर नहीं दी है. घटना लालगंज तिराहा बाईपास की है. घटना का वीडियो अब वायरल हुआ है. जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि घटना कितनी खौफनाक है और स्कार्पियो चालक तेज रफ्तार में अपने वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका और भागने के चक्कर में उसने स्कूटी सवार को नहीं बख्शा. हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST