लेखपाल का पैसे लेते वीडियो वायरल, एसडीएम ने किया निलंबित - एसडीएम ने किया निलंबित
लखनऊ. राजधानी की तहसीलों में भ्रष्टाचार (Corruption in Tehsils) के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसमें एक युवक से पैसे लेते हुए लेखपाल शशांक पटेल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी लेखपाल पर कार्रवाई तय मानी जा रही है. वायरल वीडियो 22 जून 2022 का बताया जा रहा है. वीडियो में दिखने वाले अधिकारी का नाम शशांक पटेल बताया जा रहा है. इस बारे में लेखपाल शशांक पटेल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उन्हें कोई जानकारी नहीं है कि यह कहां और कब का है. हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. मोहनलालगंज एसडीएम हनुमान प्रसाद मौर्य ने कड़ी कार्रवाई की. लेखपाल के वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर एसडीएम ने लेखपाल शशांक पटेल को निलंबित कर दिया है. उन्होंने बताया कि लेखपाल शशांक पटेल को निलंबित कर दिया गया है. मामले की जांच नायब तहसीलदार गोसाईगंज को सौंपी गई है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST