बीएचयू छात्रावास के राधा और कृष्ण बनकर विद्यार्थियों ने किया नृत्य, देखें वीडियो - श्रीकृष्ण जन्माष्टमी
धर्म और अध्यात्म की नगरी काशी में मंदिर और घरों में भगवान श्रीकृष्ण का जन्म बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. वहीं सर्व विद्या की राजधानी काशी हिंदू विश्वविद्यालय भी इससे अछूता नहीं रहा है. जहां एमएमबी छात्रावास, रुईया संस्कृत छात्रावास, राजा राममोहन राय छात्रावास, बिरला छात्रावास, त्रिवेणी छात्रावास, लाल बहादुर शास्त्री छात्रावास, बिड़ला छात्रावासों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी धूम धाम से मनाई जा रही है. जहां कई छात्रावासों में लड़कों ने इतना अच्छा सिंगार किया है कि लड़के राधा के रूप में भी पहचान में नहीं आ रहे थे. वहीं गर्ल्स छात्रावासों में नव ने श्रीकृष्ण बनकर सभी को हैरत में डाल दिया है. इस दौरान विभिन्न छात्रावासों में सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए. सब डांडिया गरबा और देशभक्ति के साथ कान्हा और राधा के रूप में नजर आए. विद्यालय के प्राचीन हॉस्टलों को इतनी सुंदरता से सजाया गया कि थोड़ी देर के लिए काशी के बीएचयू में मथुरा का वृंदावन नजर आ रहा था. छात्रा अंशिका आर्या ने बताया आज हम लोग बहुत ही खुश हैं. क्योंकि वैश्विक महामारी के 2 वर्षों के बाद विश्वविद्यालय में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाया जा रहा है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:27 PM IST