Rampur By Election : जानिए एनडीए गठबंधन के पहले मुस्लिम प्रत्याशी के बारे में जनता की राय.. - Rampur latest news
रामपुरःजिले की स्वार विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है. 10 मई को मतदान होगा और 13 मई को मतगणना होगी. इस उपचुनाव पर पूरे उत्तर प्रदेश की नजरें टिकी हुई हैं, क्योंकि यह उपचुनाव आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान की विधानसभा सदस्यता रद्द होने के बाद हो रहा है. इस उपचुनाव में स्थानीय मुद्दे को लेकर काफी पब्लिक का जोर था. बरहाल इस बार तीनों ही प्रत्याशी स्थानीय यानि स्वार के निवासी हैं. एनडीए गठबंधन अपना दल एस से शफीक अहमद अंसारी हैं तो वहीं समाजवादी पार्टी से अनुराधा चौहान हैं और पीस पार्टी से डॉक्टर नाजिया स सिददीकी हैं. ईटीवी भारत की टीम ने गांव के लोगों से चर्चा की तो सभी लोग विकास के नाम पर एनडीए गठबंधन प्रत्याशी के साथ नजर आए. साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी की नीतियों से भी खुश नजर आए. वहीं, गांव के लोगों का कहना था अगर शफीक अहमद अंसारी जीते तो विधानसभा में विकास होगा. बता दें कि शफीक अहमद अंसारी एनडीए गठबंधन अपना दल एस के उपचुनाव में विधानसभा प्रत्याशी हैं.