Video Viral: बीच सड़क पर दंबगों ने दो युवकों की चप्पलों से की पिटाई - beating of youths by bullies in kanpur
कानपुर: शहर के बर्रा थाना क्षेत्र में दो गुटों के बीच वर्चस्व को लेकर बीच सड़क पर जमकर मारपीट हुई. इस दौरान एक गुट के दबंग युवकों ने दूसरे गुट के दो युवकों पर लाठी-डंडों से हमला कर घायल कर दिया. इसके साथ ही सड़क पर गिरे युवकों पर दबंग युवकों ने चप्पल और ईंट-पत्थर से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. इस दौरान घायल युवकों को किसी ने बचाने की कोशिश नहीं की. इस मारपीट का वीडियो किसी राहगीर ने बनाकर को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वायरल वीडियो गुरुवार का बताया जा रहा है. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.